एसपी अशोकनगर एक माह में दें जवाब

अशोकनगर    त्रिलोकपुरी काॅलोनी निवासी 26 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह दांगी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि एएसआई उससे रूपयों की मांग कर रहा था, परेशान रघुवंश सिंह भदौरिया ने एएसआई को लाईन अटैच कर दिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह युवक मजदूरी के लिए घर से गया था। जहां से एएसआई तिवारी ने उससे मारपीट की। बाद में भूपेन्द्र ने सबसे छोटे भाई को फोन किया और बताया था कि एएसआइ मुझे फिर पकड़ रहा है और मुझे परेशान करेगा, इसलिए मैं मर ही रहा हूं। इसके बाद रात में भूपेन्द्र घर नहीं लौटा। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, अशोकनगर से एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि मामले की एफआईआर हुई या नहीं?