मेघनगर l   यू तो आयोजन समिति  प्रतिवर्ष सुंदर और ऐतिहासिक कार्यक्रम देते ही हैं लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण कार्यक्रम  स्थगित होने के बाद इस वर्ष नगर वासियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को एक अलग ही उत्साह में देखा गया एक साथ एक जैसी वेशभूषा में असंख्य महिलाएँ , एक साथ छलकते आस्थाओं केँ असंख्य पवित्र कलश , भारत केँ अलग अलग राज्यो केँ कलाकारों द्वारा श्रीराधेकृष्ण  श्रीशिव पार्वती , हनुमान जी की मनमोहक झाँकी , पारंपरिक आदिवासी नृत्य , गुजराती नृत्य, ऊँट , घोड़े , बग्गियाँ और संतो  की उपस्तिथि , सड़क केँ दोनों और यात्रा केँ स्वागत और निहारनें वालों
की कतारें  ये वों सारें दृश्य थें जो प्रदेश केँ सबसें चर्चित आयोजन श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव केँ प्रारंभ में इस वर्ष दिखायी दिए

आयोजन की इस प्रारंभिक कड़ी में नगर केँ हर घर और हजारों ग्रामीणों के साथ  श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव समिति केँ सदस्य श्री मुकेशदास जी महाराज , श्रीरामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा , समाजसेवी , सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन ,  चिंतामणि महाराज राजेश  जैन ,कलश यात्रा के लिए कलश यात्रा के पहले नगर भर में पानी के टैंकरों से सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया था ताकि नंगे पांव चलने वाली महिलाओं को गर्मी ना लगे पत्रकार संघ एवं भारतीय पत्रकार साथियों ने होटल पलाश  पर उत्साह के साथ स्वागत किया आयोजक समिति  एवं पप्पू भैया. का अभिनंदन साल श्रीफल के साथ किया साथ ही नगर में  दशहरा मैदान पर रोटरी क्लब द्वारा एवं आजाद चौक पर भी नगर वासियों द्वारा आयोजक समिति का भव्य स्वागत किया गया...यात्रा में ग्रामीण महिलाओं के साथ  श्रीगणेश महिला मंडल की महिलाएं भी उपस्थित थी l 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबी कलश यात्रा में नाचने वाली गुड़िया और नाचने वाले ऊंट के साथ-साथ राजाधिराज श्री महाँकाल की झांकी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र थी  अपने माथे पर कलश लेकर चल रही महिलाओं का  नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया....वही बग्गी में विराजित संतो का भी सभी ने स्वागत किया

श्री हनुमान जयंती महोत्सव के प्रारंभ में निकाली गई इस भव्य कलश यात्रा के पूर्व समाजसेवी श्री जैन और परिवार ने संतों की उपस्थिति में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर नगर जिले व प्रदेश वासियों को श्री राम नवमी की शुभकामनाएं दी आयोजन समिति के श्री सुरेश जैन और रिंकू जैन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 3 से 6  भंडारे का आयोजन रहेगा वही प्रतिदिन शाम को श्री हनुमान जी की महा आरती भी की जाएगी प्रतिदिन शाम 8:00 बजे धार्मिक और भजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इसी कड़ी में आज भगवान कृष्ण की रासलीला ओं की प्रस्तुति भारत के श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा की जाएगी. वही प्रतिदिन मेले भी भव्य स्तर पर लगाया जा रहा है....
 साथी प्रतिदिन साईं  चौराहा से फुट तलाव जाने तक बस व्यवस्था भी की गई है