" वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है " फुटतालाब में विकास विजयवर्गीय के भजनों ने भगवान महावीर का पुण्य स्मरण करवाया श्रीजैन ने दी प्रदेश वासियों को श्रीमहावीर जयंती की शुभकामनाएं फुटतालब पर मनाई जाएगी श्री हनुमान जयंती 16 अप्रैल शाम श्रीरामायण सीरियल के भजन गायक विपिन सचदेवा देगे प्रस्तुतियाँ.


मेघनगर   प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फुटतालाब हनुमान मंदिर में गुरुवार रात श्री महावीर जयंती पर राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक विकास विजयवर्गीय पहुँचे....श्रीविजयवर्गीय और साथियों ने अपनी भजन संध्या की शुरूआत नवकार मंत्र से की.... विजयवर्गीय ने विशेष रूप से भगवान महावीर के जीवन और उनके मूल्यों को रेखांकित करते हुए उनके भजन " वीरा मेरे मेरा भरोसा नही हारेगा.... " न ओसवाल मुझे कहना न पोरवाल मुझे कहना मैं श्रावक हूँ यही मेरी पहचान है मैं जैन हूँ यही सम्मान है.... के साथ वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है गाकर जैन समाज के साथ अन्य समाज के उपस्थित धर्म प्रेमियों को अंदर तक भिगो दिया. इस अवसर पर श्री विकास विजयवर्गीय ने आयोजन समिति के सदस्य  जैन और उनके परिवार की माँग पर श्री नाकोड़ा भैरव जी के भजनों की प्रस्तुतियां भी दी....उन्होंने मेरा कस के पकड़ लो हाथ छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाएँ....बुलावा आये या ना आये जाना चाहिए.....आयी भक्ति की ये रात है....आज़ दादा से मुलाकात हैं.... जैसे भजनों को गाकर आयोजन में आए जैन समुदाय को भगवान महावीर की भक्ति से ओतप्रोत कर दिया.  विजयवर्गीय को सुनने के लिए मेघनगर के साथ-साथ थांदला पेटलावद और झाबुआ से भी जैन समाज के प्रतिनिधि और महिलाएं बड़ी संख्या में पहुँची थी.... गुरुवार देर रात हुए श्री महावीर जयंती के इस आयोजन में श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य  सुरेश चंद पूरणमल जैन ने नगर जिले और प्रदेश वासियों को श्री महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी....उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का पूरा जीवन आत्मसात करने योग्य है आज के इस कठिन समय में यदि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें तो हमारे दुख कम हो सकते हैं....उन्होंने सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने दो के सिद्धांत का पालन करना चाहिए साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का श्री हनुमान जयंती महोत्सव में सहयोग करने के लिए आभार भी व्यक्त किया....आगे भी सहयोग बनाए रखने के लिए विनम्र आग्रह किया.... आज प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फुट तलाव में रामायण टीवी सीरियल में अपनी भजनों की प्रस्तुति और आवाज देने वाले विपिन सचदेवा अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे.... फुट तलाव के श्री राम भक्त हनुमान मंदिर पर प्रतिदिन हवन भी किया जा रहा है विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच प्रतिदिन आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सूरेश चंद्र  पूरणमल जैन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन आहुतियां डाल रहे है.... जानकारी देते हुए श्री जैन ने बताया कि आज फुटतालाब मंदिर पर श्रीरामभक्त हनुमान जी की जयंती उत्साह के साथ मनाई जाएगी....इस अवसर पर विशेष रूप से  हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाएगा वही वशेष रूप से भोग लगाकर उनकी महाआरती भी सुबह 11:00 से 12:00 के बीच की जाएगी आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य  राजेश टिंकू जैन मंदिर के महंत  मुकेश दास जी महाराज जैकी जैन नहीं युवाओं और बुजुर्गों से तो आयोजन समिति की महिला मंडल की सदस्य श्रीमती सीमा जैन श्रीमती नीता जैन श्रीमती पूजा जैन ने महिलाओं से आयोजन में आकर आयोजन को पूरी तरह से सफल बनाने का विनम्र आग्रह किया है....