अणु स्मृति दिवस पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न

मेघनगर    मंगलवार दोपहर पश्चात महावीर भवन में दीक्षार्थी प्रांशु कंठेड व मुमुक्ष अंचल श्री श्री माल की भव्य जयकार यात्रा प्रारंभ हुई नगर के जैन समाज के प्रत्येक घर दीक्षार्थी का भ्रमण व अभिनंदन किया गया  जयकारो के साथ जयकार यात्रा श्री अणु स्वाध्याय भवन पहुंची वहां स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के विनोद बाफना ने दीक्षार्थी भाइयों के बारे में बताया श्रीमती स्वाति पिचा, श्रीमती स्वाति धोका व श्रीमती रीना गोलेछा ने स्तवन  के माध्यम से मुमुक्ष का अभिनंदन किया मुमुक्ष प्रांशु का बहुमान् तेले तप की बोली लेकर तप चकेश्वरी स्नेहलता वागरेचा व एकाशना मासखमण की बोली विपुल कुमार धोका, ने लेकर साल माला से बहू मन किया साथ ही दीक्षार्थी अचल श्री श्री माल का बहूमान सपना पंकज वागरेचा ने तप की बोली लेकर किया दीक्षार्थी के पिता राकेश कांठेड़ व मुकेश श्रीश्री माल का बहूमान हसमुखलाल वागरेचा यशवंत बाफना, सुभाष झामर, प्रकाश भंडारी, श्यामसुंदर भंडारी,शैलेश ललवानी एवं समाज्जनो ने किया व दीक्षार्थी की माता का बहूमान श्रीमती वीणा जैन लता पोरवाल , सीमा जैन ,स्वाति पिचा,ममता झामर आदि ने किया त्रिस्तुतिक संघ व राजेंद्र जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट मंडल की ओर से दीक्षार्थी का बहूमान मनोहर लाल चोरड़िया दिलीप कोठारी, चंचल जैन, विमल जैन ,संदीप जैन ,राहुल लोढ़ा, शरद बाफना, सहित समाज जनों ने किया दीक्षार्थी के माता-पिता ने दीक्षा महोत्सव में समाज जनों व श्री संघ से पधारने की विनती की रात्रि में चौबीसी रखी गई जिसका लाभ श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ एवं गजेंद्र कुमार अंकित कुमार पोरवाल परिवार मेघनगर ने लिया जप एवं एकसान तप के साथ संघ ने अणु स्मृति दिवस की तीन दिवसीय आराधना संपन्न की जिसमे अंतिम दिवस लगभग 150 एकसान संपन्न हुए जिसका लाभ 13 परिवारों द्वारा लिया गया