मेघनगर   मेघनगर विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर की शासकीय स्कूलों की बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए काफी समय बाद आए प्रभारी मंत्री के काफिले को बच्चों के हित में रोक कर प्रशासन एवं प्राचार्य को जगाने का एक प्रयास किया प्रभारी मंत्री का काफिला जब थांदला पहुंचा तब विद्यार्थी परिषद के विनम्र जैन एवं बच्चों ने प्रभारी मंत्री को थांदला में रोककर अवगत कराया कि स्कूलों में ना तो पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था है और न हीं शौचालय में  पानी की एवं स्वच्छता कि व्यवस्था है अधिकांश स्कूलों में गणवेश वितरित भी नहीं हुई हॉस्टल मैं अधीक्षको के हॉस्टल परिसर में ना रहने से बिगड़ती हॉस्टलों की व्यवस्था से भी अवगत कराया जिसकी वजह हॉस्टल अधीक्षक अपने हॉस्टल परिसर में ना रहते हुए अपने घर को चले जाते हैं  शिक्षा मंत्री एवं झाबुआ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर स्कूलों में अवस्थाएं दूर करने की माँग की झाबुआ जिले के दौरे पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मेघनगर विद्यार्थी परिषद ने विकासखंड में स्कूली अवस्थाओं पर ज्ञापन देकर उन्हें ठीक करने की मांग की मेघनगर रंभापुर नौगावा व कन्या उमावि में प्रिंसीपल के अभाव में अनुशासन व्यवस्था प्रभावित है।  उमावि में राजनीतिक शास्त्र इतिहास भौतिक गणित शिक्षक की कमी व हिन्दी  व्याख्याता की कमी है.... जिसके चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है बालक उत्कृष्ट में बगैर विज्ञप्ति के मनमाने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी