फुटतालाब में रात 2:00 बजे तक चला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन देश के बड़े कवियों ने काव्य पाठ कर उपस्थित जनसमुदाय को मुग्ध कर दिया. शनिवार को श्रीरामभक्त हनुमान जी की महाआरती और यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद हुआ भंडारे का आयोजन.


मेघनगर   मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालब में शुक्रवार देर रात 2:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का समापन हुआ....इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिह भाबर पहुंचे थे. वही पेटलावद क्षेत्र के समाजसेवी गौतम गहलोत भी अपने साथियों के साथ पहुँचे थे.कार्यक्रम में सभी का स्वागत  जैन और राजेश  रिन्कू जैन ने किया. कवि सम्मेलन में देश के बड़े कवियों ने अपना काव्य पाठ कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. उज्जैन से पहुँचे कवि अशोक भाटी ने भगवान कृष्ण माखन और घंटी से जुड़ी मार्मिक कविता सुनाई जिस पर लोगों ने काफी तालियां बजाई. कवि नागिन ठाकुर ने जननायक टंट्या मामा पर कविता सुनाकर वातावरण को आजादी में बलिदान देने वाले जननायक हो से जोड़ा. राष्ट्रीय कवि निसार पठान ने भगवा और आतंकवाद से जुड़ी कविता बुद्धिजीवी राजनीतिक   की बुद्धि को मार गया लकवा उसकी नजर में उसकी नजर में आतंकवादी है भगवा सुना कर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया.... राजगढ़ से पहुंचे कवि नागेंद्र ठाकुर ने जननायक टंट्या मामा पर कविता सुनाकर लोगों से उनके बलिदान को कभी ना भूलने का अनुरोध किया मेघनगर के युवा कवि विनम्र जैन ने बेटी तुझे पढ़ना है आगे बढ़ना है कविता सुनाकर उपस्थित लोगों से बेटियों को पढ़ाने का अनुरोध किया. मुंबई से पहुँचे कवि मुकेश गौतम ने माइक और वाइफ पर व्यंग सुनाकर लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया. उपस्थित कवियों ने जब अपनी कविताए बहुत गहरायी मे जाने की जरूरत क्या है.... दो कदम चल के बता दो मोहब्बत क्या है....मै रहु या ना रहु ये देश रहना चाहिए कोई दुआ या कोई मन्नत लगता है मुझे मेरा भारत तो जन्नत लगता है, चिंगारी नही मुझे शोलो का दान दे,  भारत की बर्बादी के नारे लगवा रहे जो ऐसे गद्दारो को माफ नही किया जाएगा , खुले आम चौराहे पर टाग दिया जाएगा....सुनाई तो कवि सम्मेलन सिर पर स्थापित हो गया. कवित्री रस्तोगी ने भी श्रृंगार रस की कविताओ का पाठ किया कवि सम्मेलन में पहुंचे ग्वालियर के कवि रविंद्र रवि ने भारत के शहरों से गांव अधिक अच्छे क्यों है इस पर काव्य पाठ किया. वही राजस्थान के हास्य कवि यादवेंद्र ने पुराने फिल्मी गाने नए फिल्मी गानों की तुलना से उपस्थित जनसमुदाय को गदगद कर दिया.... कवि सम्मेलन को सुनने बड़ी संख्या में आसपास के जिलों से भी महिला और पुरुष पहुंचे थे आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है....

श्रीरामभक्त हनुमान जी की महाआरती और पूर्णाहुति के बाद हुआ भंडारा

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जयंती के दिन बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ नगरी क्षेत्र के लोग पहुंचे इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था कोई पंडित के महंत मुकेश दास जी महाराज द्वारा और सुरेश चंद पूरणमल जैन द्वारा आकर्षक छले का सिंगार भी किया गया था इस अवसर पर श्री राम भक्त हनुमान जी की महा आरती समाजसेवी पप्पू भैया और परिवार ने विद्वान पंडितों के साथ की घंटी और शंख ओ की गूंज के बीच की गई महाआरती के बाद  जैन ने क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए नगर जिले व प्रदेश वासियों को श्री राम भक्त हनुमान जी की जयंती की शुभकामनाएं दी.... इस अवसर पर विशेष रूप से उद्योगपति और समाजसेवी  बृजेद्र चुन्नू शर्मा और  राजेंद्र सिंह नायक भी फुटतालाब मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे थे....इस अवसर पर फुटतालाब में चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति   सुरेश चंद्र पूरणमल जैन, श्रीमती सीमा जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती नीता जैन जैकी जैन कुमारी पूर्वा कुमारी जूही और श्रीमती पूजा जैन और हार्दिक कोठारी द्वारा श्रीमती वीणा देवी जैन की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच की गई.... इसके पश्चात भंडारे का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला बुजुर्ग और युवा पहुंचे सभी ने महाप्रसादी स्वीकार कर मंदिर में दर्शन लाभ लिया