कोलंबो । श्रीलंका ने भारत से मिले डीजल मल्टीपल यूनिट के इस्तेमाल से, एक इंटर-सिटी ट्रेन सेवा की शुरुआत की। यह ट्रेन सेवा राजधानी कोलंबो को जाफना प्रायद्वीप के उत्तरी छोर कांकेसंथुराई से जोड़ेगी जहां तमिल बहुल जनसंख्या है।
श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘श्रीलंका की रेलवे अवसंरचना को शक्ति प्रदान करने के लिए आज नॉर्दर्न प्रॉविंस के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई। इसमें भारत के साथ विकास की साझेदारी के दो स्तम्भ परिलक्षित होते हैं- अवसंरचना विकास और देशव्यापी केंद्रित होना।’ उद्घाटन समारोह में श्रीलंका के परिवहन मंत्री पी. वन्नियाराच्चि और भारत के उप उच्चायुक्त विनोद के. जैकब उपस्थित रहे।