पत्रकार संघ की देश भक्ति काव्य संगोष्ठी में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल

मेघनगर  ।     में स्वतंत्रता दिवस मेघनगर  में हर्षोल्लास से मनाया गया। जश्ने आजादी की 76 वी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए नगर में सुबह से ही चहल पहल थी।नगर परिषद् मे झंडावंदन अध्यक्ष कमलेश मचार ने किया ,सीएम राईस स्कूल में प्राचार्य वर्षा चौरे ने झंडावंदन किया ,नगर परिषद के कर्मचारी स्वच्छता  कर्मी, स्कूली छात्र छात्राऐ   प्रभात फेरी में देशभक्ति जयघोष के साथ नज़र आई। भारतीय पत्रकार संघ व तहसील पत्रकार संघ कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुनील डाबी ने झंडावंदन कर तिरंगे को सलामी दी। अपने शुभकामना संदेश में श्रीडाबी ने आज़ादी के अमृतमहोतसव में हर घर तिरंगे के सम्मान की बात कही। यहां पत्रकार संघ कार्यालय ध्वजारोहण समारोह में तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रकाश भंडारी वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन पत्रकार संघ सचिव पंकज बडोला प्रदेश संयोजक भारतीय पत्रकार संघ सलीम शैरानी भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष दशरथ कट्ठा वरिष्ठ पत्रकार निलेश भानपुरिया मनीष गिरधाणी अनूप भंडारी।राष्ट्रीय कवि निसार पठान ,रम्भापूरी भूपेंद्र बरमडलिया ,निसार शैरानी प्रेमसिंह बसोड फारूक शेरानी रहीम शेरानी , ज़ियाउल हक़ कादरी , मोहन प्रजापत आदि उपस्थित है।जनपद कार्यालय भवन पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया ने किया। शुभकामनाएं संदेश जनपद पंचायत सीईओ डाबर ने दिया।जनपद उपाध्यक्ष सुशीला गोरसिह ,पूर्व जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाबर पूर्व जनपद सदस्य प्रेम लता
भट्ट लेखापाल सज्जन कठालिया आदि उपस्थित थें। रामरोटी अणु दरबार में वरिष्ठ पत्रकार मनीष गिरधानी रामदल अखाड़ा पर समाजसेवी का सुशीला प्रेम सिंह भाभोर अस्पताल तिराहा बीईओ कार्यालय आदि जगह झंडावंदन कार्यकम संस्था प्रमुख ने किए। जनपद पंचायत व नगरपरिषद का संयुक्त वृहद आयोजन दशहरा मैदान में हुआ जहां जनपद अध्यक्ष ललिता मुनिया ने झंडावंदन किया।टीआई भासकरे के नेतृत्व में पुलिस बल ने तिरंगे को सलामी दी। सामुहिक राष्टगान में कन्या उमावि बालक उमावि सेट अर्नोल्ड आदि संस्था सहित नगर वासी पार्षद जनपद प्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार ने किया। यहां रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्कूली बच्चों ने देशभक्ति का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम सीएम राईस स्कूल मेघनगर द्वितीय व कन्या उमावि मेघनगर तृतीय स्थान मिला उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्रतिभा सम्मान भी नगर परिषद मेघनगर ने किया। राष्ट्रीय कवि निसार पठान रमभापुरी ने मेरी माटी मेरा देश कविता से देशभक्ति का संचार किया। विशिष्ट पत्रकारों का सम्मान भी नगर परिषद ने किया जिसमें दशरथ सिंह कट्ठा ,विमल जैन, सलीम शैरानी, सुनील डाबी ,भुपेंद्र बरमडलिया, प्रेम सिंह बसोड ,निसारपठान, मनीष गिरधानी ,फारूक शैरानी आदि पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन में एसडीएम मुकेश सोनी तहसीलदार श्री कटारे नायब तहसीलदार श्रीमति मृदला श्रीमति ममता सोनी टीआई आर सी भास्करे सहित भाजपा जिलामहामंत्री  गौरव खंडेलवाल नगर परिषद उपाध्यक्ष मेघा भुपेश भानपुरिया पार्षद साईदा भाबर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत आदि बतोर गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।  संचालन फिरोज खान ने आभार सीएम ओ राहुल सिंह वर्मा ने माना। 

पीड़ित जन की सेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य  - एसडीएम मुकेश सोनी

15 अगस्त की दोपहर को पत्रकार संघ द्वारा काव्य गोष्ठी के निजी आयोजन में आयोजन में  सोजन्य भेंट में नवागत अधिकारी एसडीएम  मुकेश सोनी , टी आई रमेश चन्द्र भास्करे  ,तहसीलदार वीरेंद्र कटारा  व  नायाब तहसीलदार श्री मति मृदुला  ने अपने अनुभव साझा किए व क्षेत्र में हर समय प्रशासन व प्रेस को एक दूसरे का पूरक बताया ‌एसडीएम श्री  मनोज सोनी ने मंदसौर कार्यकाल ओंकारेश्वर के अनुभव बताएं व पत्रकारों के लिए हर समय सहयोग की बात कही। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर व अंचल में दिन भर देशभक्ति आयोजन संपन्न हुएं इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सोनी की धर्मपत्नी ममता सोनी ने भी अपनी बात कही और आयोजन को लेकर सभी पत्रकार साथियो को बधाई दी , इस अवसर कवि निसार पठान ने भी अपनी कविता के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया बाद में अतिथियों व पत्रकार साथियो द्वारा सहभोज किया गया।