भीषण आग की मॉकडील से प्रशासन के हाथ पैर फुले, समय रहते आग पर पाया काबू

मेघनगर निप्र-    झाबुआ जिले के मेघनगर विकासखंड के ग्राम सजेली रल्वे फाटक के समीप इंडियन ऑयल टर्मिनल में रिसाव से आग लगने पर मॉकडिल की गई.. सूचना देने के बाद प्रशासन पुलिस एवं केयर्स के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए..इस दौरान मौके पर 50 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों का जमावड़ा रहा सबसे पहले गैस रिसाव को रोकने का प्रयास किया  व रोकथाम उपाय की मॉक डील की गई .अगली स्टेप में लाइन में आग लगने पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस मॉकडिल में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थांदला रविंद्र राठी प्रशासन की ओर से तहसीलदार जगदीश वर्मा मेघनगर एवं थाना प्रभारी थांदला कैलाश चौहान मेघनगर पुलिस अधिकारी के साथ आपसी संयोजन में संपन्न हुआ।

तैयारी को परखा मॉकडिल के तहत

पाइप लाइन लीकेज की सूचना मिलते ही उक्त स्थान से 2 किलोमीटर दायरे के भीतर आसपास के निवासियों को सचेत करने के लिए जगह खाली करने को परखा गया रिसाव स्थल की ओर यातायात के सड़कों को बंद कर आग पर काबू पाने का काम सहायता के लिए नगर परिषद मेघनगर फायरब्रिगेड व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन रतलाम केयर  आया था  एंबुलेंस को मोबिलाइजिंग करने और इलाज बचाव करने की अपील की गई आसपास के क्षेत्र में खोज और बचाव कार्य कर  सुरक्षित स्थान पर ग्रामीणों को ले जाने की तैयारी को परखा गया।इस दौरान अग्निशामक यंत्र, वाटर कम फॉर, एस सी बी बीए मॉनिटर एवं फायर सायरन इंजन ने बखूबी काम किया। मॉक डिल के दौरान सजेली मालजी साथ सरपंच पुत्र विजय सिंह डामोर साहब मुख्य परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,प्रबंधक पाइपलाइन अंकुर साहू, प्रताप आंकड़े इंजीनियर पाइपलाइन, मिथलेश कुमार गौतम सुरक्षा सुपरवाइजर, निर्भय सिंह जी सुरक्षा सुपरवाइजर वही पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, इंडियन ऑयल के अधिकारी कर्मचारी  की टीम