चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आईएसआई नियंत्रित पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ‎कि पुलिस ने उनके कब्जे से आठ हथियार, नौ मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किये। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी वर्तमान में यूएपीए मामलों के तहत संगरूर जेल में बंद लोगों के संपर्क में थे। ‎गिरफ्तारी के बाद बठिंडा में उनके ‎खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।