इंदौर  मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को शराब बंदी को लेकर कांग्रेस ने एकबार फिर याद दिलाया है। इंदौर में उन्हें पोस्टर लगाकर तारीख या दिलाई गई है। इसमें सवाल किया है कि वे पक्की तारीख बता दें, कांग्रेस उनके आंदोलन में साथ है। 

कांग्रेस ने उमा भारती को शराबबंदी के खिलाफ शुरू किए जाने वाले आंदोलन की याद दिलाने के इंदौर के अलग अलग चौराहे पर पोस्टर लगाए है। इस बार पोस्टर में कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर में सन्नी देयोल के चर्चित डायलॉग तारीख पर तारीख का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है, कि उमा भारती ने घोषण की थी  कि वो शराबबंदी के खिलाफ लट्ठ लेकर अंदोलन शुरू करेगी। लेकिन उमा भारती की ये घोषणा सन्नी देवल के डायलॉग की तरह हो गयी है। तारीख पर तारीख । उमा भारती को शराबबंदी के आंदोलन की याद दिलाने के लिए पोस्टर लगाए है।

टीआरपी बटोरने वाला बयान बताया

कांग्रेस का आरोप है कि उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के लिए 15 जनवरी की तारीख तय की थी। इसके बाद उमा भारती ने अपने एक बयान में कहा था कि 14 फरवरी से शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन को शुरू करने की बात कही। नई तारीख पर उमा भारती ने कुछ नही किया तो अब कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने उमा भारती के बयान को टीआरपी बटोरने वाला बयान बताया है। कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल का कहना है कि उमा भारती शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगी तो इंदौर में कांग्रेस नेता उनके आंदोलन का समर्थन करेंगे लेकिन उमा भारती शराब ठेकेदारों से डर चुकी है।