मेघनगर ।   पिछले 9 वर्ष से लगातार भंडारी परिवार मनावर एवं मेघनगर द्वारा प्रभु जी मंदिर की ध्वजा का लाभ लिया जा रहा है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। 26 जनवरी गुरुवार को दोपहर परमात्मा के अभिषेक के साथ रात्रि में आरती भक्ति कार्यक्रम श्रीशांति सुमति नाथ मंदिर पर रखा गया एवं 27 जनवरी शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में सत्तर भेदी पूजा के साथ ध्वजा परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर फहराई गई।पश्चात भगवान जी की आरती का लाभ भी भंडारी परिवार द्वारा लिया गया। वर्ष भर के अलग अलग चढ़ावे के लाभ समाज जन द्वारा लिए गए जिसमें, प्रतिदिन के नियमित चढ़ावे इस प्रकार है

मूलनायक भगवान की आरती
मनोजजी, मुकेशजी, प्रथमजी, हार्दिकजी जैन नाकोड़ा हीरो झाबुआ

भगवान का मंगल दीपक
शांतिलालजी सारांशजी संघवी [मुनीमजी] परिवार।

 दादा गुरुदेव की आरती 
सुरेशचंद्रजी, राजेशजी, जैकी रिनिश तनिष जैन परिवार

 पुण्य सम्राट गुरुदेव की आरती 
श्रीमती पुष्पाबहन सुभाषचंद्रजी भंडारी परिवार मेघनगर मनावर

 सायं की आरती के चढ़ावे-
 
 मूलनायक भगवान की आरती 
सुजानमलजी राहुल कुमारजी लोढा परिवार।

 भगवान का मंगल दीपक 
शांतिलालजी राकेशजी आदिशजी लोढा परिवार।

 गणधर गौतम स्वामीजी की आरती 
श्रीमती रूपकुंवरबेन रमेशचंदजी भंडारी परिवार।

 श्री मणिभद्र वीर की आरती
राजेशजी, सिद्धार्थजी, सचिनजी वागरेचा परिवार।

 दादा गुरुदेव की आरती 
नरेन्द्रजी, राहुलजी, आरवजी राका परिवार।

 पुण्य सम्राट गुरुदेव की आरती
देवेंद्र कुमारजी, भगवानलालजी बोहरा परिवार 

अखंड दीपक का लाभ
सुजान मलजी राहुल जी लोढ़ा परिवार द्वारा लिया गया। 
पश्चात  श्रीमती पुष्पा बेन सुभाष जी, सचिन जी, अभिषेक जी भंडारी एवं परिवार द्वारा स्वामी  वात्सल्य  का लाभ लिया गया !