मेघनगर ।    बसंत पंचमी और राष्ट्रीय त्योहार एक साथ होने से देशवासियों के लिए इसकी खुशियां और भी दुगनी हो गई, 74वाँ गणतंत्र दिवस नगर में देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत होकर हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रात: स्कूलों व शासकीय संस्थाओं में झंडावंदन हुए, नगर परिषद् कार्यालय पर सीएमओ राहुल सिंह वर्मा ने, गाँधी वाटिका में उपाध्यक्ष मेघा भूपेश भानपुरिया ने, आज़ाद चौक व राम रोटी दरबार पर नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार ने, आबकारी कार्यालय पर आबकारी निरीक्षक श्री वर्मा ने, जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में जनपद अध्यक्ष ललिता मुनिया ने, भारतीय पत्रकार संघ व तहसील पत्रकार संघ कार्यालय पर पत्रकार एवं पूर्व पार्षद अनूप भंडारी द्वारा किया गया व रामदल अखाड़ा पर तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान ने, बीईओ ऑफिस पर बीईओ जी.एस. देवहरे ने, उत्कृष्ट विद्यालय पर प्राचार्य वर्षा चौरे ने, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पर प्रबंधक मन्नू सिंह खतेडिया ने झंडावंदन किया। नगर का मुख्य समारोह प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा मैदान पर हुआ जहां टीआई टी.एस. डावर के नेतृत्व में गार्ड आफ आनर दिया गया। एसडीएम अंकिता प्रजापति की मुख्य उपस्थिति में यहां राष्ट्रीय गान व मध्यप्रदेश गान के साथ झंडावंदन जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया ने किया व मुख्यमंत्री के संदेश का वांचन नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार ने किया। जनपद उपाध्यक्ष सुशीला गौरसिंह भुरिया जिला पंचायत सदस्य रमीला कालू सिंह भूरिया नगर परिषद उपाध्यक्ष मेघा भानपुरा एवं समस्त जनपद व नगर परिषद के जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति व संस्कृति से जुड़ी नाट्य प्रस्तुति से भावविभोर कर दिया जिन्हें जनप्रतिनिधि एवं नगर वासियों द्वारा खूब पारितोषिक देकर प्रोत्साहन दिया गया। 

पत्रकारों का हुआ सम्मान प्रकाश भंडारी, वीमल जैन, निलेश भानपुरिया, दशरथ सिंह कट्ठा, मनीष गिरधाणी, निसार पठान, प्रकाश प्रजापति ,लोहित झामर, जयेश झामर, रितिक शर्मा, जाकिर शैख को पुरस्कृत भी किया गया। विभिन्न कर्मचारी व उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी में बीईओ देवहरे, सीईओ डावर, टीआई डावर, बीएमो विनोद नायक को भी पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जूनियर वर्ग में सेंट अर्नोल्ड स्कूल प्रथम व सिनियर वर्ग में कन्या उमावि मेघनगर प्रथम एवं उत्कृष्ट विद्यालय व बाफना स्कूल द्वितीय रहें।वहीं जुनियर मे कन्या माध्यमिक शाला व सिनियर वर्ग में बाफना स्कूल तीसरे नंबर रही। जिन्हें पुरस्कार समारोह में आए भाजपा जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल, एसडीएम अंकिता प्रजापति व अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।‌ सर्वाधिक रक्तदान सेवा मे विशेष सहयोग पर राजेश भंडारी व मांगीलाल नायक को पुरस्कृत किया। बाफना जिनिग पर विनोद बाफना ने अस्पताल तिराहे पर सलीम शैरानी व सुराना कंपाउंड में समाजसेवी सुरेश चन्द जैन पप्पू भैया ने भी झंडावंदन किया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन कन्या उमावि के व्याख्याता फिरोज खान व क्रिसटोफर गोवारिया ने किया। स्कूलों में कन्या मिडिल व बालक मिडल नवापाड़ा एवं अंग्रेजी माध्यम शाला प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को रूचिकर भोजन खीर पुडी दिया। सभी को मिठाई वितरण नगर परिषद की और से की गई।

भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने दशरथ कठा
 

तहसील पत्रकार संघ मेघनगर एवं भारतीय पत्रकार संघ द्वारा एक कार्यक्रम में भारत पत्रकार संघ मेघनगर के अध्यक्ष एवं सचिव का गठन किया गया जिला से आमंत्रित पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष  हरीश राठौड़ पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज पुरोहित एवं अतिथियों द्वारा भारतीय पत्रकार संघ मेघनगर की ताजपोशी की गई जिसमें दशरथ सिंह कट्ठा को अध्यक्ष सुनील डाबी को सचिव एवं निसार शेरानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया