थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम का सौंपा ज्ञापन


झाबुआ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी 
 

मेघनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला के प्रभारी प्राचार्य एस कुमार ओर छात्रावास अधिक्षक के मध्य छात्रावास में निवास करने हेतु बहस के सोशल मिडीया पर दो ऑडियो क्लिप बीते दिनो वायरल हुए थे।


ऑडियो क्लिप में अधिशिक्षा द्वारा प्राचार्य को पत्रकारो और जनप्रतिनिधियों का हवाला दिया जा रहा है। 

जिस पर प्रभारी प्राचार्य एस कुमार गाली गलौज करते हुए थांदला नगर व जिले के तमाम पत्रकारों के संबंध में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे है। 

प्राचार्य के पत्रकारों व महिला कर्मचारी के साथ इस असभ्य आचरण से जिले के समस्त पत्रकार जगत आहत हुआ हैं। 

उसी संदर्भ को लेकर आज मेघनगर पत्रकार संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित कर मेघनगर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी मेघनगर को पुलिस कप्तान झाबुआ के नाम का ज्ञापन सौंपकर वायरल ऑडियो क्लिप की जांच कर उक्त प्राचार्य के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर प्राचार्य को तत्काल निलंबित करने की मांग की है ! 

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार जैन, प्रकाश भंडारी, सलीम शेरानी, अनूप भंडारी, रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, निलेश भानपुरिया, पंकज बडोला, अली असगर बोहरा, सुनील डाबी, फारुख शेरानी, प्रकाश प्रजापत, जियाउल हक कादरी, जयश झामर, निशार पठान, दिनेश पाटीदार, भूपेंद्र बरमंडलिया, मनीष गिरधाणी, सौरभ खमेसरा आदी उपस्थित थे।