माधवाचार्य परीक्षा मण्डल थांदला द्वारा ली गई परीक्षा में मेघनगर से 52 परीक्षार्थी द्वारा अपने-अपने वर्ग की परीक्षा दी गई  जिसमें श्रावक,श्राविका ने भाग 1 से 12 भाग तक  की परीक्षाएं दी गई। माधवाचार्य मंडल द्वारा मेघनगर परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी के रूप में विपुल धोका को नियुक्त किया गया, दोपहर 1:00 से 3:30 तक समस्त विद्यार्थियों द्वारा समय पर अपनी कॉपी लिख कर जमा करवा दी गई। मेघनगर से वरिष्ठ श्रावक  प्रकाश भंडारी, रवि सुराणा, पंकज वागरेचा, डॉ अमित मेहता, वैभव पिचा, अंकित पोरवाल, द्वारा भी भाग-1 की परीक्षा दी गई वही भाग 2 में प्रज्ञा भंडारी, चारु भंडारी, नेहा चोरड़िया द्वारा भाग लिया गया बहु मंडल अध्यक्ष ममता झामर ,वर्षा मेहता , पूजा पोरवाल द्वारा  भाग 8 की परीक्षा दी गई इस तरह भाग 10 में सपना वागरेचा, पद्मा छाजेड़, समता भंडारी, सीमा झामर, भावना लालवानी, रीना गोलेछा, सरोज बहन कुवांड, अर्पिता पीचा व नेहा बाफना द्वारा भाग लिया गया। इस क्रम मे सभी वर्ग में मिलाकर कुल 52 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई

उक्त परीक्षार्थियों को  प्रभावना भी मंडल द्वारा दी गई। मेघनगर विराजित अणु वत्स पूज्य सयंत मुनि मा.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में बच्चों का संस्कार शिविर प्रति रविवार रखा जा रहा जिसमे पुज्य शुभेष मुनी मा.सा. बच्चों को शिविर के माध्यम से ज्ञान अर्जन करवा रहे है। जिसमें करीबन 50 बच्चों ने शिविर में भाग लिया। प्रभावना बाबूलाल संघवी परिवार द्वारा एवं मती विमलादेवी कवींद्र कुमार जैन परिवार द्वारा वितरित की गई।शिविर में भाग लेने वाले बच्चों एवं परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था वर्धमान स्थानकवासी संघ मेघनगर द्वारा की गई।