भेरू जी की नवीन मूर्ति की स्थापना की गई

मेघनगर-   जिले के ग्राम ग्राम झायडा मां भवानी नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं 11 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन! जिसमे तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें मंगलवार से कलश यात्रा आरंभ जिसमें नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मां भवानी माता मंदिर पर पहुंची रात्रि मैं गायक कलाकार रविंद्र कुमार बामण, हास्य कलाकार नरेंद्र सिंह सोलंकी ,वह उनकी पूरी टीम दिनेश भाई ठाकुर सुनील बारोट रितेश बामनिया प्रकाश ठाकुर प्रवीण पटेल मुगल साउंड भजन संध्या  व हास्य व्यंग एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसमें श्रोताओं को द्वारा झूम उठे!  बुधवार को रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन किया गया प्रतिदिन हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया! वहीं गुरुवार को नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं 11 कुंडी महायज्ञ में जिसमें 11 जोड़ी हवन कुंड पर बेटे हवन बैठे ! जिसके  पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ मूर्ति को हवन कुंड परिक्रमा लगाई ,उसके पश्चात नवीन मूर्ति भवानी माता,नवीन भेरू जी की मूर्ति, पुरानी माताजी का ध्वज, भेरुजी का ध्वज,तीन क्लास बड़ी माता रानी,छोटी कलर्स  माता रानी उसे भी छोटा क्लास तीसरी माता रानी, वही कलर्स भेरुजी का ,घंटी बड़ी भवानी माता की, भेरुजी की घंटी, स्थापना की गई ! स्थापना के बाद महा आरती की गई इस कार्यक्रम में पीपल खूंटा धाम के महंत दयाराम जी दस महाराज भी पधारे  उनके साथ सेवक भी मंदिर से पधारे सभी पुजारी का समिति द्वारा हार फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के पश्चात महायज्ञ पूर्ति एवं महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश कई स्थानों से पधारे गणमान्य नागरिक सभी ने मां भवानी माता के की दर्शन किए व आरती का लाभ लिया वहां प्रसादी भी ग्रहण की! कार्यक्रम में जय मां भवानी आयोजक समिति झायडा द्वारा पधारे सभी भक्तों का तहे दिल से बहुत-बहुत आभार वह धन्यवाद!