16 वर्ष की आयु मे कु.अन्वेशा ने 16 उपवास की उग्र तपस्या पूर्ण,आनंद ऋषिजी की जन्मजयंती मनाई 

मेघनगर !   जीव का लक्ष्य मात्र मोक्ष प्राप्ति हो तो वो सीधा कर्मो की निर्जरा कर मोक्ष प्राप्त कर सकता है अगर यदि पुण्य भोग कर कर्मो की निर्जरा मे समय लगेगा उक्त उदगागर अणु स्वाध्याय भवन मे विराजित पूज्य संयत मुनीजी म.सा. ने आचार्य भगवंत आंनद ऋषिजी म.सा. के जन्मजयंती के अवसर पर उनके महानतम जीवन पर प्रकाश डाल फरमाये इसी अवसर पर आज 16 वर्षीय कु.अनवेशा प्रफुल्ल गादिया के उग्र 16 उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर श्री संघ द्वारा उनका बहुमान तप की बोली लगाकर किया गया जिसका लाभ श्री नीलेश जी गादिया 9 उपवास, श्री यशवंत जी बाफना 8 उपवास,ने तपश्या की बोली से अन्वेषा का बहुमान किया आचार्य सम्राट श्री आनदं ऋषि म सा की जन्म जयंती पर मेघनगर श्री संघ में 125 श्रावक श्राविका ने एकासन तप की आराधना की।
   

सामूहिक एकासन का लाभ श्री प्रवीण जी प्रफुलजी गादिया परिवार ने लिया प्रभावना श्री प्रवीण जी प्रफुलजी गादिया परिवार श्री बाबुलालजी लूणिया परिवार श्री प्रकाश जी मिश्रीमल जी बरमेचा परिवार के द्वारा वितरित की गई। आज कवीन्द्र जी धोका ने 32 उपवास, श्रीमती स्नेहलता बहन वागरेचा 19 उपवास,श्री दीपेश जी लूणिया 18 उपवास, श्रीमती प्रीतिबहन धोका 17 ,कु दर्शना नाहटा 17,श्रीमती मंजू बहन भंडारी 17श्री सुमित ब्रिजवानी 17 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किये,,धर्म चक्र,मेरुतप, वर्षीतप एकासन मास खमण जेसी कई बड़ी तपश्या गतिमान है वर्षावास के प्रथम दिन से तेले, उपवास, आयंबिल की लड़ी निरन्तर गतिमान है प्रवचन का समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक ह  कु अन्वेषा के 16उपवास पर परिवार द्वारा चोवीसी का आयोजन श्री अणु स्वाध्याय भवन पर किया गया  संचालन विपुल धोका ने किया