मेघनगर ।   झाबुआ जिले के मेघनगर  निजी होटल  में 15 अगस्त की तैयारी को लेकर रविवार को मेघनगर पत्रकार संघ और भारतीय पत्रकार की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पत्रकार संघ द्वारा प्रथम सेशन में मेघनगर के नवागत थाना प्रभारी आर सी भास्करे के साथ परिचय बैठक आहूत की गई. बैठक में  नवागत थाना प्रभारी आर सी भास्करे की विशेष उपस्थिति में तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी एवं भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा ने सभी पत्रकारों का परिचय करवाया . थाना प्रभारी द्वारा सभी पत्रकार साथियों से परिचय प्राप्त किया के बाद थाना प्रभारी ने कहा की पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एडिशनल एसपी पी एल कुर्वे के निर्देशन एवं थांदला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में मेरी कोशिश रहेगी कि नगर में शांति,सुरक्षा , व्यवस्था बनी रहे। और कहा कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम न दे सके जिसको लेकर भी मेरे द्वारा लगातार थाना इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है। और मेरा प्रयास रहेगा कि नगर की ट्राफिक व्यवस्था में भी सुधार आये साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुवे बताया कि समय समय पर शांति समिति की बैठक का आयोजन कर सभी त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से कैसे मनाये इसको लेकर विचार विमर्श किया जावेगा नगर के सीमावर्ती इलाकों पर भी लगातार नजर रखे हुवे ताकि कोई भी अवैधानिक गतिविधि न हो सके इस अवसर पत्रकारों से बात करते हुवे बताया कि कहि पर भी अपराध होता है तो आप मुझे सूचना जरूर करे इस अवसर पर नवागत थाना प्रभारी का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया गया   नवागत थाना प्रभारी द्वारा नगरवासियों व पत्रकार साथियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. बैठक के द्वितीय सेशन में भारतीय पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस झंडा वंदन साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई.बैठक में वरिष्ठ पत्रकार विमल जेन, प्रकाश भंडारी ,सलीम शेरानी, दशरथ सिंह कठा,पंकज बडोला, प्रेमसिंह बसोड़,नीलेश भानपुरिया,अनूप भंडारी,,सुनील डाबी,भूपेंद्र बरमण्डलिया,अमित भंडारी,फारुख शेरानी,निसार शेरानी,निसार पठान(कवि) सहित पत्रकार उपस्थित थे।