पटना। बिहार में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के एक जिले को छोड़कर सभी जगह कोरोना पहुंच गया है। अरवल को छोड़कर बाकी 37 जिलों में कोरोना पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर तक अरवल में एक भी एक्टिव केस नहीं है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह संक्रमित हो गए हैं। मुंगेर से लोकसभा सदस्य ललन ने मंगलवार को खुद ट्वीट करके कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। संक्रमित होने के बाद ललन ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। वहीं पटना स्थित जदयू कार्यालय के भी कर्मी और कार्यकर्ता संक्रमित मिले हैं। एहतियातन जेडीयू आफिस सील कर दिया गया है।  

संक्रमित होने के बाद मंगलवार को ललन ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के लिए मैंने अपना सैंपल दिया था। जांच में वह पाजिटिव पाया गया है। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। ललन ने अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवा लें। मंगलवार को जदयू आफिस में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। दो गार्ड, एक राष्‍ट्रीय पदाधिकारी, कार्यालय सचिव व एक अन्‍य को कोरोना हो गया है। गौरतलब है कि रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी संक्रमित हो गए हैं। मांझी के साथ ही उनके परिवार के कई सदस्य, निजी सचिव और सुरक्षा गार्ड समेत 18 लोग संक्रमित गए थे। सभी गया के महकार गांव स्थित आवास में आइसोलेशन में हैं। अभी सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सांस लेने में परेशानी या कोई अन्य गंभीर शिकायत नहीं है।