मेघनगर ।   शुक्रवार बीती रात को एक टैंकर GJ 24 X 0854 केमिकल युक्त पानी का भरा हुआ जो इंडस्ट्रियल एरिया के प्लाट क्र59 एवं 60 AB पर ख़ाली करते हुए ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया जो जी़ल ऑर्गेनिक का बताया जा रहा है। हालांकि इस इंडस्ट्रीज द्वारा यह कोई नया और अजूबा काम नहीं है, पहले भी कई बार इसके ऐसे ही कारनामे सामने आ चुके हैं लेकिन आकाओं के हाथ और संगठन में पकड़ के कारण बांस ऊपर तक पोला ही होता जा रहा है।इस इंडस्ट्री द्वारा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक जगह खरीदी गई जिस पर इन्हीं काले कारनामों को कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मीडिया द्वारा उजागर भी किया गया था। इस इंडस्ट्रीज द्वारा हज़ार्ड डस्ट कई गाड़ियां उक्त परिसर में खाली करवाई गई थी, जिसकी शिकायत पोल्यूशन विभाग से लेकर प्रशासनिक अमले तक की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस इंडस्ट्री की हमेशा सुर्खियों में रहने की आदत से बनी हुई है पूर्व मे भी बंद पड़ी इंडस्ट्री के गोडाउन में इसी इन्डस्ट्री का हज़ार्ड डस्ट रखा गया था जिसकी शिकायत भी नगर वासियों एवं मीडिया द्वारा की गई थी। लेकिन आखिर हुआ क्या चौराहे पर चर्चा है कि इनके कई आँका एसे बने हुए हैं जो पूरे इंडस्ट्रीज एरिया में अपनी पकड़ के साथ साथ सब पर हाथ रखते हुए मौन स्वीकृति देते रहते हैं।आखिर 2-3 मछली अपने पैसों के दम पर पूरे तालाब को गंदा कर बैठी है हालांकि उक्त इंडस्ट्रीज पर धारा 277 एवं 284 भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया एवं उक्त टैंकर को प्रशासन द्वारा ज़ब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।