मेघनगर    स्थानीय दशहरा  मैदान से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रविवार दोपहर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए  "शौर्य संचलन " निकाला गया जय घोष के नारे लगाते हुए कतार बंद अनुशासन के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकले जगह-जगह फूलों से स्वागत नगर वासियों द्वारा मंच बनाकर किया गया आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए विहिप जिला मंत्री निखिल पंड्या द्वारा बताया गया कि बजरंग दल द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर के सापेक्ष में मेघनगर  नगर से  करते हुए "शौर्य संचलन  "" का आयोजन किया गया, जिले की हर तहसील में आगामी दिनों में उक्त यात्राएं निकाली जाएंगी। दोपहर 12:00 आरंभ हुए आयोजन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का 'सम्मान समारोह' आयोजित किया गया। गौ हत्या, गौ तस्करी, आदिवासी क्षेत्रों में अवैध निर्माण एवं मतांतरण को रोकने एवं समाज सेवा के क्षेत्र । विशेष आमंत्रण के रूप मे   मुख्य वक्ता प्रांत  के वक्ता  मोहन जी  द्वारा आम सभा को उद्बोधित किया गया। अपने उद्बोधन में प्रेम सिंह डामोर द्वारा 16 जनवरी 2023 से आदिवासी क्षेत्रों में किए गए अवैध निर्माणों के दस्तावेजों की जांच एवं निर्णायक कार्रवाई करने के संबंध में घोषणा की गई। आयोजन में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल की गणवेश पहने युवा,  एवं समाज जनों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।

दशहरा मैदान से  :शौर्य संचलन दशहरा मैदान से भंडारी चौराहा  से आजाद चौक होते हुवे मुख्य मार्ग से होते हुवे     पुनः दशहरा  मैदान पर समाप्त की गई,  आयोजन के अंत में शौर्य संचलन  में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं के लिए अल्पाहार वितरित किया   गया। आयोजन में विशेष रूप से  प्रांत के पधाधिकारी  मोहन जी ।  जिला धर्म प्रसार   मंत्री राजू निनाम, विभाग प्रमुख आजाद प्रेम सिंह । जिला संयोजक राहुल  डामोर । जिला मंत्री निखिल पंडिया ।  जिला विद्यार्थी प्रमुख दिव्यराज राठौर ।  जिला अखाडा  निखिल ब्रजवासी । जिला सतसंग प्रमुख कैलाश जी भाभर । उपाध्यक्ष जोगा सिंगाड़  ,मेघनगर से नगर अध्यक्ष मनीष  डामोर । प्रखंड उपाध्यक्ष अक्षय ललवानी । प्रखंड उपाध्यक्ष ।  अजय राठौर । प्रखंड मंत्री अल्पेश  जाटव ।  नगर संयोजक प्रियंक चौहान । नगर सह संयोजक  जितेंद्र ब्रजवासी ।  नगर सह संयोजक शुभम राठौर ।  प्रचार प्रसार प्रमुख प्रेम  ब्रजवासी । प्रचार   प्रसार प्रमुख दीपक । गो  रक्षा प्रमुख बंटी कहाँर । दर्पण पांचल । राजा ब्रजवासी ।  मनीष सेन ।  दुला  भूरिया । दीपेश ब्रजवासी ।  किशन व्यास   । कृष्णा मोदी । लवकुश । अक्ष व्यास । बिट्टू भारती । गणेश जाटव ।    हिमांशु ब्रजवासी ।  आदि कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।