गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा मंगलवार शाम अचानक लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के घर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे बंद कमरे में बातचीत हुई। भार्गव ने डाॅ. मिश्रा के दिल्ली दौरे पर तंज कसा था। उन्होंने जबलपुर में सोमवार को कहा था कि बीजेपी अनुशासन वाली पार्टी है। नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए बगैर उन्होंने कह दिया कि नेताओं को दिल्ली रन से फायदा नहीं मिलने वाला।

उन्होंने चुटकी लेने वाले अंदाज में जवाब दिया कि मैं दिल्लीवादी नहीं हूं। भार्गव ने कहा कि वे बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। वे कभी दिल्लीवादी नहीं रहे, न ही कभी दिल्ली दौरों पर भरोसा किया। बीजेपी अनुशासित पार्टी है। इसमें सिफारिश, लॉबिंग या लाइजनिंग की जरूरत नहीं पड़ती। जहां तक दिल्ली की दौड़ लगाने की बात है, तो उनका इसमें विश्वास नहीं है।