गुना  ।   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार पूर्व आइपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) रघुवीरसिंह मीणा भी अपनी किस्मत अजमाएंगे। शुक्रवार को उन्होंने पत्नी पूर्व विधायक ममता मीणा के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग वार्ड से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राजनीतिक हल्कों में यह चर्चा का विषय रहा कि पति और पत्नी एक ही गाड़ी से जिला पंचायत सदस्य का नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे, तो दूसरी ओर पूर्व आइपीएस ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि उनकी पत्नी सहयोग के लिए चुनाव लड़ रही हैं। इधर, पूर्व आइपीएस और पूर्व विधायक के नामांकन दाखिल करने के बाद जिले की राजनीति भी गरमा गई है। पूर्व विधायक ममता मीणा अपने पति पूर्व आइपीएस रघुवीरसिंह मीणा के साथ नामांकन दाखिल करने समर्थकों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचीं। पति ने वार्ड 16 और पूर्व विधायक पत्नी ने वार्ड 14 से नामांकन दाखिल किया है।

राजा-महाराजाओं का युग नहीं, प्रजातंत्र का युग है:

जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व आइपीएस ने राघौगढ़ राजपरिवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब राजा और महाराजाओं का युग नहीं है। पहले अंग्रेजों के लठैत पुलिस में रहते थे, लेकिन आज पुलिस कानून के हिसाब से काम करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में रहते हुए जहां गरीब जनता को न्याय दिलाया था। अप्रत्यक्ष तौर पर जनसेवा भी की, लेकिन अब चुनाव लड़कर जनता की प्रत्यक्ष सेवा करने का मौका मिला है।