मेघनगर   मेघनगर ढाढनिया उचित मूल्य की दुकान का एक मामला सामने आया था जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर एवं तहसीलदार रविंद्र चौहान द्वारा एसडीएम श्री तरुण जैन के निर्देशानुसार मौके पर जाकर 31 कट्ठे अनाज के एक निजी  मकान से  जप्त किए थे जिसके अंतर्गत कल रात्रि 26. 8. 2022 गुरुवार को मेघनगर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई जिसमें आरोपी सेल्समैन वीरेंद्र पिता बाबूलाल बोरा निवासी नयागांव जागीर ,राजू पिता  टीहीया ताहिर निवासी ढूंढका ,सुनील पिता रमेश चंद्र वसुनिया निवासी तड़वी फलिया मेघनगर एवं मीठीया पिता खाजी रावत निवासी काली डूंगरी जो की गाड़ी ड्राइवर है के विरुद्ध अपराध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत मेघनगर थाने पर मामला दर्ज हुआ इस पूरे खेल में इन चारों के द्वारा मिलकर शासन की योजना पर पानी फेरा जा रहा था पूरा मामला यह था मेघनगर वेयर हाउस से गाड़ी भर कर आधी गाड़ी ढाढणिया उचित मूल्य की दुकान एवं आदि गाड़ी राखडिया उचित मूल्य की दुकान पर खाली होना थी लेकिन इनके द्वारा प्लान बनाकर मध्य में ही ढूंढका  एक निजी मकान पर खाली करवा रहे थे जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही उन्होंने इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दी सूचना मिलते ही प्रशासन अमला पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे वहा जब्ती में 31 अनाज के कट्टे के साथ पंचनामा रिपोर्ट तैयार की

यह तो पकड़े जाने पर एक छोटी सी घटना सामने आई है लेकिन इस तरह के खेल पूरे जिले में कई सोसाइट हैं एवं कई सेल्समैन आज 8000 की तनखा लेने वाले करोड़पति बन गए हैं यदि इन सब की भी शक्ति से जांच की जाए तो गरीबों को मिलने वाला अनाज नियमित उन्हें मिलता रहेगा अन्यथा इसी तरह मिल कर शासन को चुना लगता रहेगा