मेघनगर के फुटतालाब पहुँचे प्रसिद्ध भजन गायक बाबू राजोरियाँ भजनों के साथ आकर्षक झांकियों की लोगों ने की सराहना....14 अप्रैल को विकास विजय वर्गी देंगे अपने भजनों की प्रस्तुति....

मेघनगर  फुटतालाब में  श्रीहनुमान जयंती महोत्सव में आयोजन के तीसरे दिन धार्मिक फिल्मों के फिल्म निर्माता निर्देशक बाबूभाई राजोरिया ने अपनी प्रस्तुतियां दी. बाबूभाई राजोरिया की प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे. बाबू भाई ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत श्रीगणेश जी की आकर्षक झाँकी से की. उसके बाद में माँ कालिका माता का स्वरूप महागौरी माता का स्वरूप और माता के अन्य स्वरूपों के साथ भगवान भोलेनाथ की झांकी का जीवंत प्रस्तुतीकरण भी किया गया. कार्यक्रम में श्रीराधेकृष्ण का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं पंचमुखी हनुमान और श्री राम दरबार की झाँकियों ने भी लोगों के मन में धर्म का अमिट भाव छोड़ दिया.... मंच पर प्रस्तुत की गई श्री राम दरबार के दर्शनों के लिए आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन पहुंचे इसके पूर्व बाबू बली राजोरिया और कलाकारों का स्वागत भी श्री जैन के परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया महिला भजन गायकों का स्वागत श्रीमती सीमा जैन और श्रीमती नीता जैन द्वारा किया गया आयोजन में भगवान भोलेनाथ और श्री हनुमान जी के मनभावन भजनों के साथ-साथ श्री खाटू श्याम जी के भजनों की प्रस्तुति भी दी गई . उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले बाबू भाई राजोरिया नागमणि जैसी धार्मिक फिल्म के निर्माता निर्देशक भी है और वह लगातार धर्म के क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से भजन गायन झांकियों का निर्माण और फिल्म निर्माण का कार्य कर रहे हैं....कार्यक्रम को देखने के लिए मंगलवार देर रात बड़ी संख्या में महिलाएं भी ग्रामीण नगरी अंचल से पहुंची थी कार्यक्रम में आज विकास विजय वर्गी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव की समिति द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं आयोजन समिति के सदस्य  राजेश रिंकू जैन जैकी जैन और पप्पू भैया मित्र मंडल के सदस्य  हरिराम गिरधानी,  सुभाष गहलोत, विकास बाफना लाला भटेवरा , दिनेश बैरागी और देवेंद्र जैन ने लोगों से आयोजन में आकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है.