मेघनगर। शिव की महिमा निश्चित ही न्यारी है, इसका प्रत्यक्ष नजारा दूधेश्वर महादेव मंदिर पर देखा गया प्रात: से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इस तरह से उमड़ी की शाम तक करीबन 15 से 17000 दर्शनार्थी दर्शन एवं प्रसादी का लाभ ले चुके थे इस बार समिति द्वारा मंदिर की लाइटिंग सुसज्जित के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी काफी सराहनीय रही। मैन रोड से मंदिर तक पहुंचने वाले दर्शनार्थी को कहीं असुविधा न हो इसलिए सुरक्षा बल के साथ साथ बैरिकेट्स एवं पार्किंग व्यवस्था भी काफी बड़ी मात्रा में की गई। मंदिर प्रांगण में प्रातः से रुद्राभिषेक के साथ-साथ सायंकाल महाआरती पश्चात प्रसादी वितरण भी देर रात तक चलती रही।नगर के उद्योगपति बृजेश चुन्नू भैया पूरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक महा पूजन के पश्चात आने वाले अतिथियों  एवं दर्शनार्थियों के स्वागत में लगे रहे।

वहीं नगर के तारकेश्वर महादेव मंदिर पर भी प्रात: से ही अभिषेक के साथ साथ दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही यहां पर भी फरयाल एवं प्रसादी वितरण बड़ी मात्रा में सुरेश चंद पूरणमल जैन पप्पू भैया एवं मित्र मंडल द्वारा वितरित किया गया, वही प्राचीन शंकर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर चलती रही।