भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फिर 50 प्रतिशत कमीशन के मुद्दे पर भाजपा को घेरा है। इसके लिए बुरहानपुर के समाजसेवी का हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि शिवराज मतलब मिस्टर फिफ्टी परसेंट। वहीं, इस पर भाजपा ने पलटवार कर लिखा कांग्रेस आरोपों के आधार पर राजनीति कर रही है।मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर पर बुरहानपुर के समाजसेवी का हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र शेयर किया है। साथ ही लिखा कि ग्वालियर, रीवा, सागर और निवाड़ी के बाद अब बुरहानपुर से भी पत्र वायरल हुआ है। इसके अंत में लिखा शिवराज मतलब फिफ्टी परसेंट। पत्र में बुरहानपुर के बालचंद्र शिंदे नाम के व्यक्ति ने शक्कर कारखाने के नाम पर सरकार और जनता की राशि का गबन करने का आरोप लगाया है। शिंदे ने पत्र में भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीश का नाम लिखकर बुरहानपुर, इंदौर एवं खंडवा कृषि उपज मंडी से शक्कर का कारखाना खोलने 7 करोड़ रुपए लेने की बात लिखी है। पत्र में कहा गया है कि 20 साल बाद भी कारखाना खोलने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंडियों से ली राशि ब्याज के साथ अब 22 करोड़ रुपए हो गई है। पत्र में कोर्ट से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।