भोपाल : उद्यानिकी खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोड़मेप में प्रस्तावित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यों को तय समय-अवधि में पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में प्रस्तावित नर्मदा मालवा गंभीर, उज्जैनी-देवास-उज्जैन पाइपलाइन योजना सहित अन्य कार्यों को तय समय पर पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह आगामी वर्षों के लिए निर्धारित कार्यों को भी समय पर पूर्ण किया जाये।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह आज नर्मदा भवन में प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नर्मदा घाटी प्राधिकरण की विभिन्न परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। नर्मदा घाटी प्राधिकरण उपाध्यक्ष एसीएस श्री आईपीसी केसरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।