बालाघाट ।    एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस में भोपाल में मुख्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से 15-15 एनसीसी कैडेट का चयन किया गया है, जो साइकिलिंग करते हुए भोपाल पहुंचेंगे। प्रदेश के पांच जिलों में बालाघाट एनसीसी का भी चयन किया गया है। जिन्हें स्थानीय एनसीसी कार्यालय से एसपी समीर सौरभ ने आज 19 नवंबर को हरीं झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी कैडेट को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बालाघाट जिले के गौरव के पल है जब पूरे प्रदेश से बालाघाट जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से एनसीसी के 15 कैडेट का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि ये पहला मौके पूरे 41 वर्षो के बाद मिला है। यह अवसर बालाघाट छठवीं मध्यप्रदेश एनसीसी द्वारा किए जा रहे कार्यो के लिए मिला है। उन्होंने बताया कि ये एनसीसी कैडेट साइकिलिंग करते हुए करीब 450 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर भोपाल पहुंचेंगे जहां पर वे लोग एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर बालाघाट का नाम इतिहास की लिस्ट में दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि बालाघाट एनसीसी कार्यालय से शुरु हुई यह साइकिल यात्रा कटंगी, सिवनी, छिंदवाड़ा, तामिया, पिपरिया, होशगाबाद होते हुए भोपाल पहुंचेंगे। ये एनसीसी कैडेट प्रतिदिन करीब 75 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और इस दौरान मार्ग पर पड़ने वाले गांव, स्कूलों में ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य सामाजिक कार्यो के लिए जागरुक करने के साथ ही एनसीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी प्रदान करेंगे।