कतर में इस साल के अंत में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। अमेरिका और मैक्सिको ने वर्ल्ड कप में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बुधवार (30 मार्च) देर रात कोस्टारिका के खिलाफ मिली हार के बावजूद अमेरिकी टीम क्वालीफाई करने में कामयाब रही। दूसरी ओर, मैक्सिको की टीम ने एल सल्वाडोर को हराकर वर्ल्ड कप का टिकट कटाया।
कोनकेकैफ  से तीन टीमों को सीधे वर्ल्ड कप में जाने का मौका मिला है। वहीं, एक टीम प्लेऑफ के जरिए जाएगी। कोनकेकैफ से कनाडा ने अपना स्थान पहले ही वर्ल्ड कप में पक्का कर लिया था। वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड में कनाडा 14 मैच में 28 अंक के साथ शीर्ष पर रहा। मैक्सिको की टीम दूसरे पायदान पर रही। उसके भी 14 मैच में 28 अंक हैं, लेकिन गोल अंतर में वह कनाडा से पीछे है। 
अमेरिका की टीम तीसरे स्थान पर रही। उसके 14 मैच में 25 अंक हैं। वहीं, कोस्टारिका की टीम 14 मैच में 25 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। अमेरिका गोल अंतर में कोस्टारिका से बेहतर रही। इस कारण उसे प्लेऑफ में नहीं जाना पड़ा। कोस्टारिका की टीम प्लेऑफ में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों के बीच होने वाले मैच के विजेता को कतर का टिकट मिल जाएगा।