107 मरीजों की हुई जॉच 80 मरीज ऑपरेशन के लिए किए गए चयनित

मध्य प्रदेश गान पर थिरकते हुए नजर आए जर्मनी के डॉक्टर

मेघनगर-    रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में चौथा निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर सर्वधर्म गुरु की प्रार्थना के साथ आरम्भ किया गया. शुभारंभ के अवसर पर विशेष रूप से गायत्री परिवार के प्रमुख विनोद जायसवाल ,सिख समाज के प्रमुख दर्शन सिंह गांधी ,मुस्लिम समाज के मौलाना हाफिज सैयद रिजवान व ईसाई समाज के धर्मगुरु वकीरल जनरल पीटर खराड़ी के साथ जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर पि ए थॉमस रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष हितेन्द्र खतेडिया आर सी सी क्लब के प्रमुख भरत मिस्त्री मंचासीन रहे . सर्वप्रथम आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया. दीप प्रज्वलन के दौरान जीवन ज्योति संगीत मंडल द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता की शानदार प्रस्तुति दी गई .सर्वधर्म गुरुओं ने उपचार कराने आए मरीजों को बेहतर  स्वास्थ्य लाभ लेकर जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर एकता भाईचारा मानव सेवा का संदेश दिया . इस अवसर पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन भी धूमधाम हर्षोल्लास से आयोजित किया गया.इस दौरान जर्मनी से पधारे डॉक्टरों के दल ने अपने आप को रोक नहीं पाए एवं मध्यप्रदेश गान पर थिरकते हुए नजर आए एवं भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य को ऐतिहासिक बताया।

107 मरीजों की जांच 80 का होगा निशुल्क ऑपरेशन

जीवन ज्योति के संचालक फादर थॉमस ने बताया कि राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश से शिविर में लाभ लेने पहुंचे पेशेंट कि जर्मनी के डॉक्टर द्वारा स्कैनिंग की गई प्रथम दिन 37 मरीजों को एडमिट कर लिया गया  फाइनल स्कैनिंग रिजल्ट जिसमें कुल 80 मरीजों का ऑपरेशन आगे निशुल्क होना है. 10 दिनों तक चलने वाले इस प्लास्टिक सर्जरी शिविर में रोटरी क्लब अपना की ओर से शिविर में पधारे पेशेंट के साथ एक अटेंडर  के रहने सुबह का अल्पाहार दो समय का भोजन व ठहरने के साथ मरीज की समस्त प्रकार की जांच दवाई भी निशुल्क दी जा रही है. शुभारंभ के अवसर पर समस्त रोटरी क्लब अपना के सदस्य जीवन ज्योति हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित रहा. शुभारंभ आयोजन का मंच का संचालन रोटरी क्लब के नीलेश भानपुरिया ने किया आभार क्लब अपना के अध्यक्ष डॉक्टर हितेंद्र खतेडिया ने माना।