कराची। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की टीम कराची किंग्स पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अब तक नाकाम रही है। टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीती है। उसे अपने सभी आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ ही कराची किंग्स की टीम नॉकआउट दौर से भी बाहर हो गई। बुधवार को टी20 लीग के एक मुकाबले में उसे मुल्तान सुल्तान ने सात विकेट से हरा दिया। पाक के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इस टीम के अध्यक्ष हैं , इसलिए टीम के खराब प्रदर्शन से वह बेहद नाराज दिखे। मैच के दौरान ही वह कप्तान बाबर आजम को डांटते भी दिखे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इससे प्रशंसक भी नाराज दिखे। 
वीडियो में दिखा की अकरम और आजम के बीच गुस्से में बात हो रही है। इसके बाद प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इसपर अकरम ने अपनी ओर से कहा कि पिछले मैच में मैंने बाउंड्री लाइन पर आये बाबर से केवल इतना कहा था कि यॉर्कर और धीमी गेंद क्यों नहीं डाल रहे हैं पर लोगों ने इसे गलत समझ लिया।