मेघनगर   मेघनगर प्रातः 9:00 बजे नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन के नूतन परिसर  से आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी म.सा. एवं साधु भगवंतो का जयकारों के साथ नगर प्रवेश हुआ जुलूस  नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री शांतिसुमतीनाथ जैन मंदिर, श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर होते हुए श्री राजेंद्र श्री ज्ञान मंदिर में दर्शन वंदन पश्चात पेपराल नगरी पहुंचा।

जगह-जगह अभिनंदन एवं गवली की गई

जगह-जगह स्वागत द्वार एवं महिलाओं द्वारा अपने घर के आंगन में भगवान की गवली करते हुए आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया नगर परिषद प्रांगण में भी पूर्व भाजपा जिला , नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार,उपाध्यक्ष मेघा भानपुरीया, पार्षद राखी जैन पार्षद समता भंडारी आदि ने गवली कर गुरुदेव से आशीर्वाद लिया। दशहरा मैदान पर रोटरी क्लब अपना , बौहरा मस्जिद के सामने बोहरा समाज के सभी पदाधिकारी व अली असगर बोहरा के साथ सभी समाज जनों ने कामली ओड़ा कर आशीर्वाद लिया पश्चात  मंगल प्रवेश जुलूस कार्यक्रम पेपराल नगरी पहुंचा। मंगलाचरण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासुख वेदलिया ( डिसा संघ अध्यक्ष), चंदू भाई कोटडिया पेपराल ट्रस्टी, चंद्रकांत भाई डोशी ट्रस्टी, जयंतीलाल छाजेड़, अशोक सेठ,  संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढा, ज्ञान मंदिर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष मनोहरलाल चोरडिया आदि ने दीप प्रज्वलित किया। दादा गुरुदेव श्री राजेंद्र सुरीश्वर जी म.सा की तस्वीर  नवीन मंदिर में विराजमान करने का लाभ श्रीमती सरस्वती बहन हीरालाल राका परिवार, आचार्य श्री यतिंद्र सुरीश्वरजी म.सा. की तस्वीर की तस्वीर का लाभ श्रीमती स्नेहलता मनोहर लाल कावड़िया परिवार, पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरीश्वर जी म.सा. के चित्र का लाभ शांतिलाल राकेश कुमार लोढा परिवार ने लिया। दीक्षार्थी बहन आयुषी छाजेड़ एवं तपस्विनी इंदुबाला का बहुमान एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व लाभार्थी परिवार का बहुमत संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढा, ज्ञान मंदिर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल चोरडिया, दिलीप कोठारी ,नरेंद्र कुमार राका, विमल जैन, शैलेश भंडारी, कमलेश भंडारी, नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन, तरुण परिषद अध्यक्ष रवि जैन, सहित महिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता राका, विमला कोठारी, सुनीता मुथा, कविता भंडारी, सीमा भंडारी, निशा बाफना, अनीता रुनवाल, शांता भंडारी, अनीता लुणावत, साधना जैन आदि ने किया। सकल श्री संघ की नवकारसी व स्वामीवात्सल्य का लाभ देवेंद्र कुमार भगवानलाल जैन परिवार ने लिया। गुरुदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रसादी का लाभ श्रीमती कांताबाई बाफना परिवार की ओर से शरद बाफना, आशीष बाफना ने लिया व दोपहर की पूजा का लाभ सुभाष लोढा, मनीष लोढा परिवार ने लिया। कार्यक्रम का  संचालन रजत कावड़िया ने किया।