भोपाल: मंगलवार को इंदौर बायपास पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।देवास से आ रही एक यात्रियों से भरी बस इंदौर बायपास पर खड़े ट्रक में जा घुसी।इस हादसे में 29 लोग घायल हुए है।सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है।खैरियत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।अस्पताल में भर्ती घायल भी खतरे से बाहर हैं। शिप्रा थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस बस एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी।

मामले की जानकारी देते हुए शिप्रा थाना पुलिस ने बताया कि देवास से रूबी ट्रेवल्स की बस से यात्री इंदौर आ रहे थे।ये सभी इंदौर के मूसाखेड़ी में बैग बनाने की एक कंपनी जा रहे थे।सभी लोग देवास के हैं और इंदौर की कंपनी में काम करते है तथा स्टाफ बस से रोजाना आते-जाते है।मंगलवार को डकाच्या में यात्रियों से भरी बस एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं।इसी बस से घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनका उपचार किया गया।घायलों में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।