थांदला–आचार्य उमेशमुनि के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनि की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी निखिलशीला, दिव्यशीला, प्रियशीला, दीप्ति ठाणा 4 के सानिध्य में चातुर्मास के चलते ज्ञान, दर्शन, चारित्र एवं तप की विभिन्न आराधना में श्रावक-श्राविकाएँ उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। साध्वी मंडल के सानिध्य में प्रतिदिन राईय प्रतिक्रमण, प्रार्थना, व्याख्यान प्रातः 09 से 10 बजे तक, दोपहर में वाचनी एवं ज्ञान चर्चा, शाम को देवसीय प्रतिक्रमण, चौवीसी स्तुति आदि विविध धर्माराधनाएं हो रही है। वर्षावास प्रारंभ दिवस से तेला व आयंबिल की लड़ी चल रही है। साध्वी मंडल के सानिध्य में यहा तपस्या का दौर चल रहा है । ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा व धर्मलता जैन महिला मंडल की अध्यक्ष सुधा रमेश शाह ने बताया कि रविवार को धर्मसभा में अवधि राकेश माल, गौरव सुजानमल शाह व सपना प्रदीप होरा ने  8 - 8 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। वही कई आराधको ने  विभिन्न तप के प्रत्याख्यान लिए ।प्रतिकचंदा अनिल भंसाली ने 6 उपवास व कई आराधकों ने तेला तप की तपस्या पूर्ण की। तेले की लड़ी में संघ के पूर्व सचिव रजनीकांत शाह ने तेला पूर्ण किया वही महावीर चौरडिया ने अगला तेला प्रारंभ किया। सरोज तलेरा व रजनी मेहता १२बेले की तपस्या कर रहे है। यहाँ पर कई आराधक वर्षीतप कीआराधना भी कर रहे है ।संचालन संघ के सचिव प्रदीप गादिया ने किया।